– जाम समस्या को लेकर अभाविप कार्यकर्ता मिले डीसी से
मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी बाजार एवं रेलवे फाटक से खनन चेक नाका तक सड़क जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. यहां सड़क जाम के कारण सुबह से लेकर शाम तक स्टोन चिप्स से लदी ट्रके जाम में फंसी रहती है.
इस कारण यहां के लोग ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण सहित आम पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की समस्या को लेकर मिर्जाचौकी के छात्र संगठनों अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जाम की समस्या को लेकर डीसी ए मुथू कुमार को भी अवगत कराया है.
फिर भी जिला प्रशासन जाम की समस्या पर चुप्पी साधी हुए है. गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जाम की समस्या को लेकर बीच सड़क पर धरना दिया. बाद में थाना प्रभारी रोजेंद्र राम के नेतृत्व में सदस्य सीता राम सिंह एवं पुलिस बल के जवानों ने लोगों को समझा बुझाकर धरना को समाप्त कराया.