17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहमति . मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम ने िकया साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कहा

साहिबगंज में बनेगा एक ओवरब्रिज प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालय को साफ सुथरा रखने का दिया निर्देश साहिबगंज : मालदा रेल डिवीजन के साहिबगंज व भागलपुर रेलखंड का निरीक्षण रविवार को डीआरएम आर अरगल ने किया. इसी क्रम में दोपहर 12 बजे वे साहिबगंज पहुंचे. अरगल ने कहा कि साहिबगंज जिले में राज्य सरकार से केवल एक […]

साहिबगंज में बनेगा एक ओवरब्रिज

प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालय को साफ सुथरा रखने का दिया निर्देश
साहिबगंज : मालदा रेल डिवीजन के साहिबगंज व भागलपुर रेलखंड का निरीक्षण रविवार को डीआरएम आर अरगल ने किया. इसी क्रम में दोपहर 12 बजे वे साहिबगंज पहुंचे.
अरगल ने कहा कि साहिबगंज जिले में राज्य सरकार से केवल एक ओवरब्रिज की सहमति रेलवे को मिली है, जो साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक का है. इसकी अब तक ज्वाइंट समीक्षा नहीं हुई है. ज्वाइंट समीक्षा के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें कम से कम छह माह का समय लग सकता है.
इस दौरान उन्होंने वीआइपी रूम और फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद प्लेटफॉर्म के शेडो की साफ-सफाई रखने व वेटिंग हॉल के एसी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साहिबगंज में तीन ओवरब्रिज के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. राज्य सरकार से तीनपहाड़ और साहिबगंज के पूर्वी रेल फाटक पर आरओबी बनाने की कोई सहमति रेलवे को नहीं मिली है.
बता दें कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा था कि साहिबगंज में तीन ओवरब्रिज का सहमति पत्र राज्य सरकार के वरीय अधिकारी ने मालदा रेल को भेज दिया है. इसमें साहिबगंज पश्चिमी फाटक, पूर्वी फाटक और तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन का ओवरब्रिज शामिल है. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, रत्न सिंह, मुन्ना सिंह, मालदा मंडल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें