27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक वितरण में मिली गड़बड़ी

साहिबगंज : पोशाक वितरण में विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोताही बरती जा रही है. यह बातें उपविकास आयुक्त बसंत कुमार दास ने गुरुवार को सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कही. श्री दास ने बताया कि जिले के उपायुक्त को विद्यालयों में पोशाक वितरण में कोताही बरतने की शिकायत मिली थी. […]

साहिबगंज : पोशाक वितरण में विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोताही बरती जा रही है. यह बातें उपविकास आयुक्त बसंत कुमार दास ने गुरुवार को सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कही. श्री दास ने बताया कि जिले के उपायुक्त को विद्यालयों में पोशाक वितरण में कोताही बरतने की शिकायत मिली थी.

उपायुक्त के आदेश पर गुरुवार को तालबन्ना मुहल्ला स्थित प्राथमिक संस्कृत विद्यालय का उन्होंने निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि 122 छात्रों में मात्र 88 बच्चों को पोशाक मिला है. साथ ही कक्षा तीन के बच्चों को किताब नहीं मिला.

बच्चों की उपस्थिति कम

उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालबथानी में कुल 340 बच्चे नामांकित हैं. जिसमें मात्र एक सौ बच्चे उपस्थित थे. पोशाक की खरीदारी का बाउचर उपलब्ध नहीं पाया गया. साथ ही क्रय समिति की बैठक के प्रोसेसिंग में किस प्रतिष्ठान से पोशाक की खरीदारी करना है. नहीं लिखा पाया गया है.

राजकीय मध्य विद्यालय किशन प्रसाद दियारा में 310 बच्चों में मात्र 162 बच्चों को पोशाक मिला. वहीं उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ दियारा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरपंच टोला बंद पाया गया. निरीक्षण के क्रम में डीडीसी बसंत कुमार दास के साथ सदर बीडीओ संदीप दूबे उपस्थित थे.

डीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट

बीडीओ संदीप दूबे ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को सौंपी जायेगी. प्रखंड के पांच विद्यालयों में पोशाक व पुस्तक वितरण साथ ही विद्यालयों की कुदशा की रिपोर्ट तैयार की जायेगी.

किया शिकायत

लालबथानी विद्यालय में डीडीसी को निरीक्षण करते देख दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंच गये. ग्रामीणों ने शिकायत की कि विद्यालय में शिक्षक सही से बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं. एक शिक्षक दिन भर अपने आम के बगीचे को जोगने में बिता देते हैं. अक्सरां शिक्षकों को आपसमें घंटों बातचीत करते देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें