27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनपहाड़ के पास बनेगा करोड़ों का ओवरब्रिज

साहिबगंज : नपहाड़ व धमधमिया के आसपास लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां के लोगों को प्लेटफार्म पार करने के लिए खतरा मोल नहीं लेना पड़ेगा और ना ही अधिक दूरी तय करनी होगी. क्योंकि राज्य सरकार ने तीनपहाड़ व धमधमिया स्टेशन के बीच एलसी नंबर 47/सी के पास ओवरब्रिज की स्वीकृति दे दी […]

साहिबगंज : नपहाड़ व धमधमिया के आसपास लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां के लोगों को प्लेटफार्म पार करने के लिए खतरा मोल नहीं लेना पड़ेगा और ना ही अधिक दूरी तय करनी होगी. क्योंकि राज्य सरकार ने तीनपहाड़ व धमधमिया स्टेशन के बीच एलसी नंबर 47/सी के पास ओवरब्रिज की स्वीकृति दे दी है. इसकी लागत करोड़ों में होगी.

पथ निर्माण विभाग के प्रधानसचिव राजबाला वर्मा ने पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता को पत्र भी लिख दिया है. जिसमें कहा है कि इस जगह पर ओवर ब्रिज बनना है. इसके बन जाने से इस इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. रेलवे इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दे. पुल के बनने में जितनी भी राशि खर्च होगी उसका वहन झारखंड सरकार करेगी.

इतना ही नहीं इस पुल के लिए एक एप्रोच सड़क भी बननी है. इसके लिए सरकार बीस लाख रुपये अतिरिक्त देने को तैयार है. इस खुशखबरी की जानकारी राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने दी है. कहा कि काफी दिनों से यह ओवर ब्रिज प्रस्तावित था. लेकिन इसके लिए राशि खर्च करने में रेलवे ने असमर्थता जतायी थी. जिसका बीड़ा राज्य सरकार ने उठाया है.

विधायक ने उठाया था मामला
पिछले बजट सत्र में विधायक श्री ओझा ने सरकार से इस पुल की मांग की थी. उस समय सरकार द्वारा आश्वासन भी मिला था. जो पूरा हो गया. उन्होंने सरकार को इसके लिए बधाई दी है.
रेलवे ने किया था स्थल निरीक्षण
कुछ दिन पहले विधायक अनंत ओझा के साथ रेलवे के तकनीकी पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया था. इसके बाद यहां ऊपरी पैदल पुल की जरूरत को हरी झंडी दी गयी थी. इसके बाद सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें