28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????? ?????? ??? ?????? ?? ????? ????

राशन कार्ड बांटने गये शिक्षक को बनाया बंधक एमओ व पुलिस के समझाने पर ढाई घंटे के बाद किया मुक्त.कम कार्ड वितरण से आक्रोशित थे ग्रामीण.19 दिसंबरफोटो संख्या- 08, 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- शिक्षक को घेरे ग्रामीण, ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेते पदाधिकारी व मुक्त कराने के पश्चात एएसआई के […]

राशन कार्ड बांटने गये शिक्षक को बनाया बंधक एमओ व पुलिस के समझाने पर ढाई घंटे के बाद किया मुक्त.कम कार्ड वितरण से आक्रोशित थे ग्रामीण.19 दिसंबरफोटो संख्या- 08, 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- शिक्षक को घेरे ग्रामीण, ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेते पदाधिकारी व मुक्त कराने के पश्चात एएसआई के साथ शिक्षक.प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के जयपुर गांव में शनिवार को राशन कार्ड बांटने गये शिक्षक विशेश्वर भंडारी को ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे में 08:30 बजे बंधक बना लिया. उक्त शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयपुर में प्रधान शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं. शनिवार को वे पीएच के कुल 138 राशन कार्ड वितरण करने गये थे. जबकि ग्रामीणों का कहना था कि पहले गांव में 398 लाभुक थे. जब तक सभी लाभुकों का कार्ड नहीं आ जाता है तब तक राशन कार्ड का वितरण नहीं करने दिया जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही एमओ राजीव रंजन तथा सअनि विरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जयपुर गांव पहुंचे. वहां काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं विद्यालय में जमा थीं. ग्रामीण समर रविदास, मुकुल माल, मल्लिका घोष, बुचकुनी रविदास, उलासी माल, महादेव दत्त, फेनु माल, सागरी कुनाई सहित अन्य ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि गांव के लिए एसइसीसी डाटा में 398 का नाम गया था. लेकिन मात्र 138 लाभुक के नाम कार्ड आया है. एसइसीसी डाटा के अनुसार शेष 260 लाभुकों का कार्ड जब तक बन कर नहीं आता है तब तक न ही कार्ड वितरण होने देंगे और नहीं उठाव किये गये चावल का वितरण करने देंगे. साथ ही 44 अंत्योदय कार्डधारी पहले थे, लेकिन इस बार उनका कार्ड नहीं बना है. श्यामपुर गांव में 60 परिवार है, पर इस बार मात्र 8 कार्ड ही बना है. सभी परिवार गरीबी रेखा के नीचे के हैं. एमओ ने वहां के डीलर को कार्ड संबंधी जानकारी देने तथा छुटे लाभुकों की सूची देने का निर्देश दिया. जिसके बाद काफी समझाने पर ग्रामीणों ने 11 बजे प्रधान शिक्षक को कमरे से बाहर निकाला. प्रधान शिक्षक विशेश्वर भंडारी ने बताया कि कार्ड की संख्या कम होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा उसे कमरे में बंद कर दिया. मौके पर जयपुर बरुंगा के नव निर्वाचित मुखिया सनातन सोरेन, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें