डायन की संदेह में वृद्धा की गला रेत कर हत्या मिर्जाचौकी थानांतर्गत बड़तल्ला गांव की घटना – हत्या से पूर्व एक आंख भी फोड़ा गया – घर में अकेली थी फुलिया – बेटा अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने बाहर गया थाप्रतिनिधि, मंडरो संतालपरगना में आज भी डायन बताकर महिला की हत्या की जा रही है. सरकार की ओर से जागरूकता फैलाने के बाद भी सभ्य समाज डायन प्रथा को मान रहा है. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में रविववार की रात अज्ञात अपराधियों ने 85 वर्षीय मोसोमात फुलिया की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, डायन होने की संदेह में फुलिया की हत्या की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक फुलिया एक सप्ताह से अपने घर पर अकेले रह रही थी. अकेले के फायदा उठाकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इस संबंध मे जानकारी देते हुए फुलिया की बेटी ममता देवी ने बतायी कि एक सप्ताह पूर्व मेरा भाई मंटू मंडल अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने बाहर गया हुआ था. सुबह में घर के बाहर गिरी मिली ममता के अनुसार, सोमवार की सुबह में लोगों ने बताया कि घर के बाहर गिरी पड़ी है. नजदीक आकर देखा तो गले में कटे के निशान हैं. हत्या की खबर मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी उमेश राम पहुंच कर शव को अपने कब्जे ले लिया. घर में बेटा नहीं होने का हवाला देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उठने नहीं दिया गया. इसके बाद थाना प्रभारी ने शव को पुलिस अभिरक्षा में उसी के आवास में देर शाम तक रखे रखा. डायन बिसाही का मामला : थाना प्रभारी थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला डायन बिसाही का प्रतीत होता है. शव के गला काटने के साथ-साथ उसके एक आंख को फोड़ दिया गया है. घटना स्थल से पुलिस ने कान में एक टॉप व टूटी हुई चूड़ी का टुकड़ा बरामद किया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. फोटो नं 7 एसबीजी 26,27 हैं.कैप्सन: सोमवार को घर पर पडा मृतक का शवजांच करते थाना प्रभारी
???? ?? ????? ??? ?????? ?? ??? ??? ?? ?????
डायन की संदेह में वृद्धा की गला रेत कर हत्या मिर्जाचौकी थानांतर्गत बड़तल्ला गांव की घटना – हत्या से पूर्व एक आंख भी फोड़ा गया – घर में अकेली थी फुलिया – बेटा अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने बाहर गया थाप्रतिनिधि, मंडरो संतालपरगना में आज भी डायन बताकर महिला की हत्या की जा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement