जमीन विवाद में खूनी संघर्षसरैयाहाट में एक की मौत, छह घायलघायलों को किया गया रेफरदोनों पक्षों की ओर से एफआइआर में डेढ़ दर्जन लोग बनाये गये आरोपी प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड के लालपुर गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घायलों में शिवनारायण यादव, पारो यादव, मुकेश यादव, सेतोश यादव, पिंटू यादव व विनोद यादव शामिल हैं. 10 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवादमिली जानकारी के अनुसार, मृतक मनोरंजन यादव का गांव के ही शिवनारायण यादव के साथ 10 कट्ठे जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. विवाद लगभग 25 साल से चल रहा था और दोनों पक्ष पहले भी एक-दूसरे से टकराते रहे थे.नवंबर 2013 में भी हुई थी मारपीटबताया जा रहा है कि मनोरंजन यादव व शिवनारायण यादव के बीच उक्त जमीन का बदलानामा किये जाने को लेकर ही यह विवाद है, जिसे लेकर वर्ष 2013 के नवंबर महीने में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.टांगी, फरसा व भाला से लैश थे लोगरविवार को देर शाम फरसा, टांगी , भाला से लैश होकर दोनों पक्ष भिड़ गये. मारपीट के दौरान मनोरंजन को गंभीर व अंदरुनी चोट लगी, जिसके बाद बेहद नाजुक अवस्था में देवघर ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया…………दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकीइस घटना को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से सरैयाहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष की ओर से शिवनारायण यादव ने नारायण यादव, विपीन यादव, पंकज यादव, संतोष यादव, शिवलाल यादव, पिंटू यादव, सिंटू यादव व मुकेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष से पिंटू कुमार ने शिवनारायण यादव, विनोद यादव, शंकर यादव, विकास यादव, भरत यादव, अनंत यादव, पारथ यादव , नारथ यादव, राजेन्द्र यादव, निर्भय यादव को अभियुक्त बनाया है…………..‘‘दोनो पक्षों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था. शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी’’डॉ अजय कुमार, थाना प्रभारी………….फोटो-घायल, विवादित जमीन की तस्वीर, विलाप करतीं मृतक की पत्नी व परिजन, पोस्टमार्टम के लिए दुमका पहुंचे लोग…………..
BREAKING NEWS
???????? ??? ?? ?? ???, ?? ????
जमीन विवाद में खूनी संघर्षसरैयाहाट में एक की मौत, छह घायलघायलों को किया गया रेफरदोनों पक्षों की ओर से एफआइआर में डेढ़ दर्जन लोग बनाये गये आरोपी प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड के लालपुर गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement