27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?????? ??? 214792 ?????? ?????? 2265 ???????????? ?? ????? ??

तीन प्रखंड में 214792 मतदाता करेंगे 2265 उम्मीदवाराें का फैसला आज 394 संवेदनशील व 146 अति संवेदनशील मतदान केन्ने पर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम संवाददाता साहिबगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में तीन प्रखंडों में रविवार को चार पदों के लिये 214792 मतदाता मतदान कर 2265 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. गांव […]

तीन प्रखंड में 214792 मतदाता करेंगे 2265 उम्मीदवाराें का फैसला आज 394 संवेदनशील व 146 अति संवेदनशील मतदान केन्ने पर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम संवाददाता साहिबगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में तीन प्रखंडों में रविवार को चार पदों के लिये 214792 मतदाता मतदान कर 2265 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे. गांव के मतदाता रविवार को एक दिन के लिए राजा बन जायेगें. सभी लोग बढ़ चढ़कर इस मतदान में भाग लेगें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य पद में 1628, मुखिया पद में 317, पंचायत समिति सदस्य पद में 272 व जिला परिषद सदस्य में 48 कुल 2265 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल मतदान केंद्र की संख्या 716 है. जिसमें 394 संवेदनशील, 146 अति संवेदनशील व 176 सामान्य मतदान केंद्र है. संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. प्रथम चरण के लिये 22 नवंबर को मतदान होगें, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 22 नवंबर को पीठासीन पदाधिकारी सील्ड मतपेटी व्रजगृह में जमा करेंगे. बोरियो प्रखंड की मतपेटी साहिबगंज कॉलेज व्रजगृह में व पतना व बरहरवा प्रखंड की मतपेटी ब्रजगृह में व पतना व बरहरवा प्रखंड की मतपेटी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय राजमहल के व्रजगृह में जमा होगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें