28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?? ???? ????? ??? ??????? : ?????

गाय की सेवा हमारा परम कर्तव्य : एसडीओ गोपाष्टमी पर गोपाल गोशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित21 नवंबरफोटो संख्या-01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसडीओ व अन्य तथा नृत्य प्रस्तुत करते बच्चीप्रतिनिधि, पाकुड़गोपाष्टमी पर श्री गोपाल गोशाला परिसर में शुक्रवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन […]

गाय की सेवा हमारा परम कर्तव्य : एसडीओ गोपाष्टमी पर गोपाल गोशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित21 नवंबरफोटो संख्या-01 व 02 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसडीओ व अन्य तथा नृत्य प्रस्तुत करते बच्चीप्रतिनिधि, पाकुड़गोपाष्टमी पर श्री गोपाल गोशाला परिसर में शुक्रवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, केकेएम कॉलेज के सेवा निवृत्त प्रोफेसर टीपी भगत, सचिव दीनानाथ इलानी व अधिवक्ता नीरज घोष ने किया. एसडीओ श्री शर्मा ने कहा कि गाय हमारी माता है. इसकी सेवा करना हमलोगों का परम कर्तव्य है. कार्यक्रम में पाकुड़ की छोटी बच्ची अनीशा दे ने सत्यम-शिवम-सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में छंदम म्यूजिकल कॉलेज ग्रुप मालदा से आये कलाकार शिखा सरकार, देवेश्री मंडल, आशीष बर्मन, अनिता पाठक, मंजू विश्वास आदि ने राधा-कृष्ण पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. स्थानीय कलाकार रितु किस्कू, संचिता दास, रिमि डे, सावनी दास, सपन मिश्रा आदि ने भी भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान सत्यनारायण अग्रवाल, अनिल टेकरीवाल, मानिकचंद्र देव, जितेंद्र जायसवाल, शिबू अग्रवाल, अरूण साहा आदि थे. एसडीओ ने किया गोशाला का निरीक्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने गोशाला का निरीक्षण किया. उन्होंने समिति के सदस्यों को गोशाला की साफ-सफाई दुरुस्त व गाय-बैलों को किसी प्रकार की रहने व चारा-पानी की समस्या नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें