नक्सली के नाम पर पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर पैठ जमाने में लगे हैं गिरोह के सदस्य. संवाददाता, पाकुड़जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया क्षेत्र में नक्सली के नाम पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सहित अन्य पदों पर क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के सदस्य अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो नक्सल प्रभावित इस इलाके में खास कर लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोड्डा सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के दस्तक दिये जाने की खौफ तेजी से फैलाया जा रही है. जिससे लोग जहां सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी काफी मुश्तैद दिख रहे हैं. कुछ पंचायत प्रतिनिधियों का यह भी कहना है कि पिछले चुनाव में इसी तरह का नक्सली घुसपैठ की अफवाह फैलायी गयी थी. ऐसा करने से पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचेंगे और इसका फायदा कुछ खास सक्रिय गिरोह को मिलेगा.पहले से ही नक्सल प्रभावित रहा है यह क्षेत्रछोटी-बड़ी कई नक्सली वारदात दिये जाने के कारण यह क्षेत्र चर्चा में रहा है. गौरतलब हो कि दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर कुछ वर्ष पूर्व पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या नक्सलियों द्वारा कर दी गयी थी. अभी हाल ही में पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर गोड्डा के सुंदरपहाड़ी जंगल में नक्सली व पुलिस पदाधिकारियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दो जवान शहीद भी हुए थे.नक्सली के नाम पर लेवी लेने की घटना में कई लोग जा चुके हैं जेलजानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व पाकुडि़या क्षेत्र में रोड व पुल-पुलिया के निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनियों से नक्सली के नाम पर कई बार लेवी लिया जा चुका है. ऐसे मामलों में पुलिस ने कई बार कार्रवाई करते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों को जेल भी भेज चुके हैं.कुछ शरारती तत्वों द्वारा भी फैलाया जा रहा नक्सली खौफपुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर काम कराया जा रहा है. पहाड़ी इलाकों व सीमावर्ती क्षेत्रों में उपरोक्त योजनाओं में लगे बिचौलियों द्वारा जानबूझ कर नक्सली होने का हौवा इस लिए फैलाया जा रहा है कि कोई भी पदाधिकारी उपरोक्त योजनाओं की जांच नहीं कर सकें.क्या कहते हैं एसपीपाकुड़ एसपी अजय लिंडा ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों में नक्सल होने की सूचना पुलिस के पास नहीं है. गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में हुई नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद लगातार पाकुड़ जिले में पुलिस सक्रिय है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा चुनाव के समय नक्सली का हौवा फैलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
?????? ?? ??? ?? ?????? ???????????? ?? ?? ?? ??? ????? ??? ??? ??? ????? ?? ?????.
नक्सली के नाम पर पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर पैठ जमाने में लगे हैं गिरोह के सदस्य. संवाददाता, पाकुड़जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया क्षेत्र में नक्सली के नाम पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सहित अन्य पदों पर क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के सदस्य अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement