24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी से तंग, मांग रहे पद से मुक्ति

साहिबगंज : शोभनपुर भट्ठा की रहने वाली मोसोमात ललिता ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया है कि संगीता स्वयं सहायता समूह राशन दुकान की अध्यक्ष अपने दबंगता एवं वर्चश्वता की आड़ में अपराधी कुकृत्य कालाबाजारी से उत्पन्न समस्या से निजात के लिए मुझे कोषाध्यक्ष पद से […]

साहिबगंज : शोभनपुर भट्ठा की रहने वाली मोसोमात ललिता ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया है कि संगीता स्वयं सहायता समूह राशन दुकान की अध्यक्ष अपने दबंगता एवं वर्चश्वता की आड़ में अपराधी कुकृत्य कालाबाजारी से उत्पन्न समस्या से निजात के लिए मुझे कोषाध्यक्ष पद से मुक्त करने की बात कही है.
उन्होंने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि शिव कुमारी द्वारा जो स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष है. मुझपर जबरन दबाव बना कर खाद्यान सामग्री के उठाव पंजी पर हस्ताक्षर करा लेती थी. इससे क्षुब्ध होकर मैंने पहले भी कई बार प्रशासन से पदमुक्त करने का आग्रह किया. अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा मुझसे हर समय गलत कार्य करवाया गया.
जिससे भविष्य में मुझे कई कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है. इन्होंने एफसीआई के एजीएम टेकलाल महतो पर भी आरोप लगाया कि कई बार बिना मेरे हस्ताक्षर के ही खाद्यान स्वयं सहायता समूह को दे दिया जाता है. इन दिनों जिले में कालाबाजारी धीरे धीरे तुल पकडता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे प्रशासन को सतर्कता बरतने की कोशिश करनी चाहिए.
क्या कहते हैं एजीएम
इस मामले में टेकलाल महतो का कहना है कि स्वयं सहायता समूह के केवल एक महिला ही आती है और खाद्यान उठा कर ले जाती है. संगीता स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष बराबर आती है और खाद्यान उठा कर ले जाती है. सूचना प्राप्त हुआ कि अब आगे बिना अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना स्वयं सहायता समूह को खाद्यान नहीं दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें