24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कार्रवाई . फाइनांस कंपनी कर्मी से लूट का मामला पुलिस हिरासत में लिए गए लोगाें से कर रही पूछताछ मंगलवार को हुई थी लूट उधवा : राधागनर थाना क्षेत्र के आतापुर-केलाबाड़ी मुख्य पथ पर स्थित बड़ा पोखर के समीप बीते मंगलवार को हुई लूट मामले में राधानगर थाना पुलिस ने एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के […]

कार्रवाई . फाइनांस कंपनी कर्मी से लूट का मामला
पुलिस हिरासत में लिए गए लोगाें से कर रही पूछताछ
मंगलवार को हुई थी लूट
उधवा : राधागनर थाना क्षेत्र के आतापुर-केलाबाड़ी मुख्य पथ पर स्थित बड़ा पोखर के समीप बीते मंगलवार को हुई लूट मामले में राधानगर थाना पुलिस ने एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी अमित कुमार के बयान पर कांड संख्या 334/15 धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
पीड़ित अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले छह महीने से बरहरवा कार्यालय में कार्यरत हैं. वे उधवा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लेन-देन के लिये आते-जाते हैं. इसी दौरान अमित कुमार मंगलवार को गोबरगाड़ी, खसपुरा, कटहलबाड़ी, मनिहारीटोला, मनसाचंडी, आतापुर, नवपाड़ा एवं खोकड़ुटोला से लेन-देन कर लौट रहे थे. इसी बीच आतापुर केलाबाड़ी पथ पर स्थित बड़ा पोखरा के समीप तीन बदमाशों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया.
जिसमें नकदी 33 हजार रुपये 4 नये मोबाइल, सोलर टॉर्च और एक सैमसंग टैब छीन ले भागे. जिसके बाद घटना की जानकारी राधानगर थाना पुलिस व बरहरवा ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार मंडल को दी गयी.
लूटकांड में डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में राधानगर थाना क्षेत्र के जंगलपाड़ा में छापेमारी कर इस्लाम शेख, अताउर शेख, कालू शेख, तफाजुल शेख, विश्वजित विश्वास सहित कुल छह लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस्लाम शेख चोरी का टेंपो बेचने के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है.
कर्मचारियों की पहले से तो नहीं हो रही है रेकी
एसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी का कार्यालय बरहरवा इलाहाबाद बैंक के समीप है. कंपनी में नौ मार्केटिंग कर्मचारी, 2 सहायक व एक ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार मंडल कार्यरत हैं. कंपनी का काम गांव-गांव में घूमकर महिलाओं को छोटी रकम का लोन देना, मोबाइल, टैब, सौर लैंप आदि का वितरण किस्तों पर किया जाता है.
सवाल यह उठता है कि जब कंपनी के कर्मचारी गांव-गांव में घूमकर किस्त की राशि जमा लेते हैं तो उस वक्त उनकी रेकी तो अपराधी नहीं कर लेते हैं. या फिर बरहरवा कार्यालय से निकलने वक्त ही अपराधी अपना प्लान तो नहीं बना लेते हैं. इन सारे मामले की जांच करनी अभी पुलिस को बाकि है. एक ही कंपनी के कर्मचारी को बार-बार अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जाता है यह भी जांच का विषय है.
उधवा. लूट मामले को लेकर एसपी सुनील भास्कर बुधवार को राधानगर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसक बाद हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की. साथ ही डीएसपी अनुदीप सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र दास को कई दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें