Advertisement
राजमहल में दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार
राजमहल : तालझारी थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित सदस्य सक्रिय हो गये हैं. संगठन के सदस्य पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में रहनेवाले आदिवासी ग्रामीणों को नक्सली संगठन का प्रशिक्षण दे रहे हैं. डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर थाना क्षेत्र के पोखरिया से मंडल सोरेन उर्फ […]
राजमहल : तालझारी थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित सदस्य सक्रिय हो गये हैं. संगठन के सदस्य पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में रहनेवाले आदिवासी ग्रामीणों को नक्सली संगठन का प्रशिक्षण दे रहे हैं. डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर थाना क्षेत्र के पोखरिया से मंडल सोरेन उर्फ होरो व बड़ा दुर्गापुर से सकल बास्की नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है.
हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोखरिया निवासी मंडल सोरेन के घर से नक्सली वरदी सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं. मंडल गांव वालों को कहता था कि वो पुलिस में हैं, इसलिए उसके पास वरदी है. वो कई बार सरकारी हथियार लेकर गांव आया था. इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है. इस संबंध में एसपी सुनील भास्कर ने डीआइजी की बैठक में होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement