27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने कॉलेज कर्मियों पर लगाया मनमानी का आरोप

साहिबगंज : गोड्डा जिला के रामेश्वर ठाकुर जनजाति इंटर महाविद्यालय भतखोरिया ठाकुरगंगटी के प्राचार्य व कॉलेज कर्मियों की मनमानी को लेकर दर्जनों छात्रों ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. पत्र में छात्रों ने महाविद्यालय में भारी अनियमितता, भ्रष्टाचार व घुसखोरी होने की बात कही है. वहीं भतखोरिया कॉलेज में एडमिशन […]

साहिबगंज : गोड्डा जिला के रामेश्वर ठाकुर जनजाति इंटर महाविद्यालय भतखोरिया ठाकुरगंगटी के प्राचार्य व कॉलेज कर्मियों की मनमानी को लेकर दर्जनों छात्रों ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. पत्र में छात्रों ने महाविद्यालय में भारी अनियमितता, भ्रष्टाचार व घुसखोरी होने की बात कही है.
वहीं भतखोरिया कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों से मनमानी राशि लेने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा परीक्षा में भी खुलेआम अनियमितता के साथ परीक्षा के नाम पर व प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसों की उगाही करने का आरोप कॉलेज कर्मियों पर लगाया है. छात्र अली अनवर, राहुल पासवान, नमिता कुमारी, अनिल शर्मा, अभिजीत शर्मा, जूही कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मो सफरूद्दीन, मो शाहनवाज, ताजद्दीन ने मंत्री से जांच के पश्चात जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है.
इधर प्राचार्य दिनेश भगत ने अपने व कार्यालय के कर्मी के ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई नहीं करने वाले छात्र-छात्रा कॉलेज को बदनाम करने की साजिश के तहत पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें