साहिबगंज : पंचायत चुनाव नवंबर व दिसंबर माह में होने वाला हैं. अक्तूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा संभावित है. इसके लिये तैयारी पूर्ण कर लें. यह बातें राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त शिव बसंत ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में कही. कहा : कलस्टर की तैयारी, वाहन की उपलब्धता, व्रजगृह, मतगणना स्थल का चयन आदि कार्य पूर्ण कर लें. डीजीपी डीके पांडे ने जिले के 166 पंचायत के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की जानकारी मांगी.
इधर, डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि साहिबगंज जिले में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 166 पंचायत में 2071 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 166 सेक्टर दंडाधिकारी, 2071 पीठासीन पदाधिकारी, 6213 मतदान पदाधिकारी का नियुक्ति की गयी है. तीन चरण में मतदान होंगे.
तीन चरणों में होगा मतदान
प्रथम चरण में बरहरवा, पतना, बोरियो प्रखंड में 716 मतदान केंद्र में, द्वितीय चरण उधवा, तालझारी, बरहेट प्रखंड में 764 मतदान केंद्र तथा तृतीय चरण में राजमहल, साहिबगंज, मंडरो प्रखंड में 591 केंद्र में मतदान होगा.
932 वाहनों की जरूरत
कुल वाहन की आवश्यकता पॉलिट पार्टी के लिये 725, सेक्टर ऑफिसर के लिये 182, कोषांग व जोनल दंडाधिकारी के लिये 25 कुल 932 वाहन हैं. इनमें 390 वाहन जिला में उपलब्ध हैं. 542 वाहन की आवश्यकता हैं. जबकि 4556 बड़ा तथा 2278 छोटी मत पेटी की आवश्यकता होगी. इस अवसर पर डीजीपी डीके पांडे, पंचायती राज्य एनआरपी के सचिव डॉ प्रवीण शंकर, साहिबगंज से एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी प्रेमकांत झा, डीपीआरओ अजीत कुमार, डीएसपी सीएम झा उपस्थित थे.
सभी बीडीओ व थाना प्रभारी के साथ बैठक 26 को
डीसी के निर्देश पर 26 सितंबर को विकास भवन के सभागार में सुबह 10:30 बजे जिले के सभी एसडीओ, डीएसपी, इंस्पैक्टर, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.