साहिबगंज : 19 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व देने वाले रेलवे स्टेशन साहिबगंज आज भी यात्री सुविधाओं के अभाव की समस्या से जूझ रहा है. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित पार्सल विभाग की उदासीनता के कारण यहां बुकिंग के बावजूद माल प्लेटफॉर्म पर घंटों पड़े रहते हैं.
इससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ दिनों पहले पेयजल के लिए स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर वाटर कुलर लगाये गये थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे हटा दिया गया. इससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए नि:शक्तों के लिए कोई मार्ग नहीं है.
प्लेटफॉर्म में प्रवेश गेट के पास सुरक्षा के लिए लगाये गये मेटल डिटेक्टर अब तक चालू नहीं किया गया है. इसके अलावा फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन के शेड से जल का गिरना समेत अन्य समस्याओं को दूर करने को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. मालूम हो कि अंग्रेजों के समय में 1863 में इस स्टेशन का निर्माण किया गया था.