साहिबगंज : दुर्गा पूजा के दशमी के दिन प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले रावण पुतला दहन कार्यक्रम इस वर्ष फैलिन चक्रवात तूफान व बारिश के कारण सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी गोड़ाबाड़ी के द्वारा स्थगित कर दिया गया. रावण पुतला दहन स्थगित होने से खासकर बच्चों के बीच मायूसी छा गयी.
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष सिदो कान्हू स्टेडियम में डीसी व एसपी के द्वारा रावण का पुतला दहन किया जाता था. पुतला कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़ते थे. लेकिन इस वर्ष लोगों को मायूसी हाथ लगी.