Advertisement
मनरेगा में लूट : धरना दे जताया विरोध
बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सीपीआइएम कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सौंपा. जिला मंत्री मो इस्तियाक ने बताया कि बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लूट मची है और इसका संरक्षण पदाधिकारी व कनीय अभियंता दे […]
बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सीपीआइएम कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सौंपा.
जिला मंत्री मो इस्तियाक ने बताया कि बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लूट मची है और इसका संरक्षण पदाधिकारी व कनीय अभियंता दे रहे हैं. विशनपुर के बड़ा पोखर में भारी गड़बड़झाला हुआ है. जन वितरण प्रणाली में गरीबों को अनाज व केरोसिन सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उनका पेंशन बंद कर दिया गया है.
शेरशाहबादी मुसलमानों को शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार भी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. मामले की जांच वरीय पदाधिकारी से नहीं की जाती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर राज्य कमेटी के मो इकबाल, मालेक अस्तर, श्यामसुंदर पोद्दार, सफीकुल इस्लाम, सपन कुमार साहा, कैफुल इसलाम, निशिकांत, नईम अख्तर, हरिपोदो भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement