साहिबगंज : बरहेट में पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह बातें झामुमो के केंद्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विपक्षी विधायकों के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति काट कर लोगों को कष्ट दे रही है. हेमंत सोरेन ने कई बार सरकार से नियमित बिजली देने की बात कही. लेकिन सरकार व प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. इसी मामले को लेकर बुधवार को बरहेट में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों की बैठक हो रही है. कहा कि फरक्का एनटीपीसी ललमटिया से कोयला लेकर जा रही है. एनटीपीसी का दायित्व बनता है कि वैसे क्षेत्र जहां से ट्रेन का पटरी गुजरी है.
वैसे क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था करनी है. अगर ऐसा व्यवस्था नहीं करती है तो प्रभावित गांव के लोग ललमटिया फरक्का एनटीपीसी रैक को अनिश्चित काल के लिए जाम करेंगे. जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व सरकार की होगी.