28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएस व प्रधान लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजमहल अस्पताल में निगरानी ब्यूरो, रांची की टीम ने की कार्रवाई राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमृत नरेश खालको व प्रधान लिपिक शुशित कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी ब्यूरो, रांची की टीम ने गिरफ्तार किया है. प्रसव मरीजों को दी जानेवाली खिचड़ी के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से […]

राजमहल अस्पताल में निगरानी ब्यूरो, रांची की टीम ने की कार्रवाई

राजमहल (साहिबगंज) : राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमृत नरेश खालको प्रधान लिपिक शुशित कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ निगरानी ब्यूरो, रांची की टीम ने गिरफ्तार किया है.

प्रसव मरीजों को दी जानेवाली खिचड़ी के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से बकाया राशि निर्गत करने के एवज में उपाधीक्षक पर 10 हजार तथा प्रधान लिपिक पर दो हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. छापेमारी टीम में निगरानी के मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रसाद, डीएसपी आरएन राम, अनुसंधानकर्ता अनिल कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, आरएन सिंह, नवल किशोर सिंह शामिल थे.

कैसे हुई गिरफ्तारी

अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रसव मरीजों को दी जाने वाली खिचड़ी के आपूर्तिकर्ता मो अफजल अली ने निगरानी से शिकायत की थी कि खिचड़ी सप्लाई का 82 हजार रुपये अस्पताल प्रबंधन पर बकाया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ खालको प्रधान लिपिक बकाया राशि निर्गत करने के लिए 25 प्रतिशत रकम रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं.

निगरानी ब्यूरो के मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरुवार को उपाधीक्षक डॉ खालको को 10 हजार तथा लिपिक को दो हजार रुपये अस्पताल स्थित कार्यालय में रिश्वत के रूप में दिये. इन रुपयों में पहले से केमिकल लगा दिया गया था. मो अफजल की उपस्थिति में टीम ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा दोनों के पास से रिश्वत की राशि बरामद की.

टीम ने दोनों के हाथ धुलवाये. इसमें नोट में लगे केमिकल के कारण गुलाबी रंग का पानी निकला. पानी को टीम के सदस्यों ने बोतल में सील कर लिया. छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन भी अस्पताल पहुंचे.

गिरफ्तार दोनों आरोपितों को निगरानी की टीम अपने साथ रांची ले गयी. निगरानी टीम ने गुदाराघाट स्थित डॉ खालको के किराया के मकान प्रधान लिपिक शुशित के घर में भी छापेमारी की. हालांकि किसी तरह का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें