बोरियो. जिरूल ग्राम के ग्रामीण व सवैया गांव के ग्रामीणों ने बोरियो विधायक ताला मरांडी से मिल कर सीडीपीओ दिलीप दास के ऊपर सहिया चयन में अनियमितता का आरोप लगाया है.
बोरियो विधायक ताला मरांडी ने उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह से इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर मुंशी मरांडी, ग्राम प्रधान छोटका चुनकू हेंब्रम, राजा सोरेन, बाबूजी मुर्मू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.