साहिबगंज : जिले के उधवा, राजमहल, बरहरवा व सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व साहिबगंज व राजमहल अनुमंडल अस्पताल में डीसी ए मुथु कुमार के निर्देश पर रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर किया गया है.
यह बातें सीएस डॉ विनोद कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि इस टीम का नियंत्रण कक्ष सदर अस्पताल व प्रखंड स्तरीय रिस्पांस टीम का नियंत्रण कक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय निर्धारित किया गया है. साथ ही सभी टीम को आवश्यक औषधियां, सामग्री उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही है.
जिससे संभावित बाढ़ या महामारी से निबटारा किया जा सके. जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम में डॉ रंजन कुमार, डॉ रणविजय कुमार, ए ग्रेड नर्स श्रीमती मंजूला मुमरू, चंद्रकला कुमारी, फार्मासिस्ट कुमार भूषण सिन्हा, कर्मचारी विजय कुमार, चालक रमेश कुमार सिंह.
वहीं प्रखंड स्तरीय टीम में डॉ रोशन कुमार मिंज, डॉ दिलीप कुमार सिंह, कर्मी विजय कुमार, अनिल पोल, मुकेश सिंह, एएनएम सुषाना लकड़ा, संजू कुमारी, अमृता अवस्थी, मीना कुमारी आदि है. साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल टीम में डॉ अलिमुद्दीन अंसारी, डॉ गुफरान आलम, फार्मासिस्ट शंकर सिंह, एएनएम सुहागिनी मुमरू, अर्चना कुमारी, कर्मी ज्योति मरांडी, मृगनाथ तिवारी आदि है.