साहिबगंज : सुहागिन महिलाएं द्वारा पति की दीर्घायु की कामना के लिए मनाये जाने वाला त्योहार हरितालिका तीज रविवार को है. इस व्रत में 36 घंटे तक का निजर्ला उपवास भी रहना पड़ता है.
जो स्त्री सदा व्रत करती है, वह अपने पति के साथ इसी पृथ्वी पर सानंद विहार करती है और अंत में शिव का सानिध्य प्राप्त करती है. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि व्रत सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. सात जन्मों तक उसे राज्य की प्राप्ति होती है. सौभाग्य की वृद्धि होती है.