ट्रैक पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
युवक की सूझ-बूझ से हादसा होने से टला
साहिबगंज : सोमवार शाम एक युवक की सूझ-बूझ से वनांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. हुआ यह कि मंगलवार शाम सकरीगली महाराजपुर स्टेशन के पास एक विशाल पेड़ रेलवे लाइन पर ही गिर गया. उसी समय वनांचल एक्सप्रेस आने वाली थी. लेकिन पास के एक व्यक्ति अशोक साहनी ने इसकी सूचना अपने भतीजे विशाल को दी. वो उसी ट्रेन से सफर कर रहा था. विशाल ने भी तुरंत बिना कुछ सोचे-विचारे चेन पुलिंग कर दी और एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी.
उधर, पेड़ के गिरने से इस रेललाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो गया. हावड़ा-जयनगर पैसेंजर व साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर को सकरीगली में ही रोक दिया गया. ऐसे में कई ट्रेनों का परिचालन डेढ़ घंटे तक बाधित हो गया. रेलवे द्वारा पेड़ को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है. जेसीबी मशीन को बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक ट्रेनों का परिचालन सुचारू नहीं किया जा सका था.