Advertisement
योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत
नाराज 12 वार्ड पार्षदों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी सीके यादव व अध्यक्ष राजेश गोंड द्वारा विकास के नाम पर योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर 23 सूत्री मांग गुरुवार को डीसी को सौंपा. जिसमें कहा गया कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन तैयारी किये जाने पर […]
नाराज 12 वार्ड पार्षदों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी सीके यादव व अध्यक्ष राजेश गोंड द्वारा विकास के नाम पर योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर 23 सूत्री मांग गुरुवार को डीसी को सौंपा.
जिसमें कहा गया कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन तैयारी किये जाने पर 50 प्रतिशत भोक्स निर्माण किया जा रहा है. सड़क, नाली, निर्माण में लूट खसौट की स्थिति है. नप में 3 जेइ हैं जिसके द्वारा 15 सड़क व 7 नालियों का निर्माण किया जा रहा है. जबकि नगर पर्षद 82 संवेदक पंजीकृत हैं.
पीसीसी सड़क निर्माण राजस्थान स्कूल से गद्दी मोड़ तक किया गया था. लेकिन उसके ऊपर अलकतरा रोड बना दिया गया है. 40 लाख रुपये की लागत से गोपालपुल से राजेश्वरी सिनेमा हॉल तक निर्माण किया गया. निर्माण का आजसू व कई संगठन के लोगों ने विरोध किया है. खासमहल म्यूटेशन के नाम पर पैसा वसूली की जा रही है.
मेनूअल स्प्रे मशीन व फॉगिंग मशीन खराब पड़ने पड़ी हुई है. पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, नगर विकास सचिव को भी दे दी गई है. मौके पर चेतन भरतिया, रंजीता देवी, नरेश प्रसाद, राजेंद्र पोद्दार, यशोदा देवी, अरुण तांती, ललन कुमार सिंह, सुनीता सिन्हा, शीला देवी, आजाद हुसैन, प्रेमलता टुडू, पूनम किरण चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे.
क्या कहते हैं डीसी
डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नप पदाधिकारी से वार्ता की गई है. पांच दिनों के बाद नप कार्यालय में बैठ कर मामला को शॉट आउट किया जायेगा.
कहते हैं नप पदाधिकारी
नप पदाधिकारी सीके यादव ने कहा कि सरकारी नियम के तहत सभी कार्य किये गये हैं. कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है.
नप अध्यक्ष ने कहा
नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा कि सारे कार्य बोर्ड के नियम व बोर्ड से पास होने के बाद किये गये हैं. जो वार्ड पार्षद इसका विरोध कर रहे हैं. बोर्ड के समय क्यों नहीं कहा. हमलोग सभी जांच के लिये तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement