Advertisement
खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में गड़बड़ियां, बीडीओ से की शिकायत
राजमहल : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो सूची बनायी गयी है, उसमें कई गड़बड़ियां सामने आ रही है. लाभुकों को जो प्रपत्र बांटे गये हैं उनमें नामों में कई गलतियां हैं. कई लाभुकों के नाम प्रपत्र में हैं ही नहीं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही मामलों […]
राजमहल : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जो सूची बनायी गयी है, उसमें कई गड़बड़ियां सामने आ रही है. लाभुकों को जो प्रपत्र बांटे गये हैं उनमें नामों में कई गलतियां हैं. कई लाभुकों के नाम प्रपत्र में हैं ही नहीं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही मामलों की शिकायत लेकर सोमवार को कसवा पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की.
वार्ड नंबर नौ व 10 के ग्रामीण सुचिन कुमार मंडल, बेचन महलदार, ललित मंडल, श्रीवण मंडल, सुदाम महलदार, वीरेन मंडल, विष्णु मंडल, हरिवोल मंडल, माया बेवा, खिरोदा देवी सहित 94 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बीडीओ को बताया है कि अधिकांश ग्रामीणों को अब तक फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस बाबत बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. छूटे हुए लोगों को जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement