Advertisement
रेल इंजन से उतरने के क्रम में चीफ लोको इंस्पेक्टर का पैर कटा
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-तीनपहाड़ स्टेशन के बीच कल्याणचक स्टेशन पर सोमवार को सुबह 10 बजे मालगाड़ी के इंजन से उतरने के क्रम में साहिबगंज टमटम स्टैंड के रहने वाले चीफ लोको इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव का फुट प्लेट से पैर फिसल गया और वो गिर पड़े. क्रम में उनका दाहिना पैर ट्रैक पर […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-तीनपहाड़ स्टेशन के बीच कल्याणचक स्टेशन पर सोमवार को सुबह 10 बजे मालगाड़ी के इंजन से उतरने के क्रम में साहिबगंज टमटम स्टैंड के रहने वाले चीफ लोको इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव का फुट प्लेट से पैर फिसल गया और वो गिर पड़े.
क्रम में उनका दाहिना पैर ट्रैक पर आ गया जिससे उनका पैर कट गया. सूचना मिलने पर उन्हें आनन-फानन में रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन से घायल अमरनाथ यादव को साहिबगंज स्टेशन लाया गया. जहां पूर्व से इंतजार में खड़े परिजन व रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये सूर्या नर्सिग होम में भरती कराया. जानकारी के अनुसार घायल चीफ लोको इंस्पेक्टर श्री यादव ड्राइवर की कार्य कुशलता की जांच करने को लेकर कल्याणचक गये थे.
राजमहल : कोचिंग के लिए शहर के नाया बाजार से निकली नाबालिग छात्र के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि है कि उनकी पुत्री बरहरवा प्रोफेसर कॉलोनी में किराये के मकान में रह कर कोचिंग करती है. 13 अप्रैल की सुबह बरहरवा जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता थी. उसका मोबाइल भी बंद पाया गया.
वहीं एक परिचित ने बताया कि उनकी पुत्री को फरक्का स्टेशनमें पश्चिम बंगाल के मानिकचक थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी परितोष मंडल के पुत्र राहुल के साथ देखा है. मामले को लेकर छात्र के पिता ने राहुल के विरुद्ध भादवि की धारा 363,366 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement