सीएस ने की अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण, कहा
राजमहल : साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती गयी तो बख्शा नहीं जायेगा. अगले माह से अस्पताल में बॉयोकेस्ट्रिी जांच की सुविधा उपलब्ध कर दी जायेगी.
चिकित्सक व एक्सरे तकनीशियन की कमी है. इसके लिए सरकार को लिखा गया है. सरकार द्वारा चिकित्सकों का बहाली की जायेगी तो राजमहल को पांच चिकित्सक मिलने की संभावना है. कहा कि राजमहल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीता सिन्हा ने योगदान दे दिया है. महिला मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी.
डॉ मरांडी ने कन्हैयास्थान, मंगलहाट, लक्खीपुर व जामनगर एचएससी का निरीक्षण किया. इस क्रम में सभी एचएससी बंद पाया गया. पता चला कि एचएससी के एएनएम मिशन इंद्रधनुष को लेकर क्षेत्र में कार्य में लगे हैं. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ सुनील सिंह, डॉ रतन लाल हेंब्रम, शंकर सिंह, रवि कुमार, विनोद शंकर झा सहित अन्य उपस्थित थे.