21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बरहरवा : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घास चर कर सड़क पर आ रही गाय जैसे ही सड़क किनारे लगे लोहे के विद्युत […]

बरहरवा : बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के समीप विद्युत पोल के संपर्क में आने से करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घास चर कर सड़क पर आ रही गाय जैसे ही सड़क किनारे लगे लोहे के विद्युत पोल के संपर्क में आयी, करंट की चपेट में आ गयी.
जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. गाय रतनपुर निवासी दुलाल साहा की बतायी जाती है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही बांस-बल्ला लगा कर बरहरवा-बरहेट मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण लगभग तीन घंटे तक उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त सड़क पर विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये सभी लोहे के खंभे में तकनीकी फॉल्ट के कारण करंट आता है.
यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटना घटी है. विद्युत विभाग को उपरोक्त फॉल्ट को दूर करने के लिए कई बार कहा गया.
लेकिन अब तक विद्युत विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृत गाय का मुआवजा देने व सभी विद्युत पोल के फॉल्ट को ठीक करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही पुअनि प्रयाग दास घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे. बाद में थाना प्रभारी बरहरवा राधे श्याम राम दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें