मंडरो: मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत नया टोला निवासी रामजी पासवान की तीन गाय की मौत रविवार को जहरीली घास खाने से हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मामले में रामजी पासवान ने बताया कि उनकी तीनों गाय गोशाला में बंधी थी. रात में लगभग 10 बजे अचानक एक गाय छटपटाने लगी और देखते ही देखते दम तोड़ दी. वहीं सुबह होते-होते दो और गाय की मौत भी हो गयी. श्री पासवान ने जहरीली घास खाने का मामला बताया है.