साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने दो एटीएम को निशाना बनाया. चोरों ने सब्जी मंडी के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम व एलसी रोड के समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का शटर तोड़ कर रुपये लुटने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.
घटना के संबंध में एलसी रोड स्थित एसबीआइ एटीएम के सिक्युरिटी गार्ड प्रधान बेसरा ने बताया कि जब वह सुबह एटीएम खोलने आये, तो देखा कि एटीएम का शटर टूटा हुआ था, लेकिन शटर खुला नहीं था.
वहीं पीएनबी के शाखा प्रबंधक जगनमय मिश्र ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शटर का ताला काट कर एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन वे लोग पैसा निकालने में असफल रहे. इसकी सूचना डीएसपी व नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी शशि भूषण, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार, अनि एस तिवारी व सअनि सराफत खान मौके पहुंचे.
पुलिस ने दोनों जगह की जांच की तथा तसवीर ली. मैनेजर ने बताया कि सात दिनों से ट्रांसफॉर्मरखराब रहने के कारण एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था. नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पीएनबी बैंक के मैनेजर के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 181 धारा 461, 379, 511 भादवि दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.