बोरियो: प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रबंध समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम भगत ने की. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये.
जिनमें दो सफाई कर्मी को बढ़ाने, अस्पताल का सौंदर्यीकरण, अस्पताल के एंबुलेंस की मरम्मत का निर्णय, जीवन रक्षक आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन सिलिंडर, बाह्य गेट बंद कर मुख्य द्वार चालू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में पांच अप्रैल को स्वास्थ्य केंद्र की सफाई का प्रस्ताव भी पारित किया गया. मौके पर डॉ जयप्रकाश भगत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कलवारी उरांव, डॉ रमेश चौरसिया, पवन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.