साहिबगंज: भाजपा नगर कार्यसमिति की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में नगर अध्यक्ष अनंत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी सह विधायक अनंत ओझा भी उपस्थित थे.
इस दौरान सदस्यता अभियान में तेजी लाने का सुझाव दिया गया. मौके पर नगर सदस्यता प्रभारी पंकज चौधरी, कैलाश गुप्ता, रवींद्र दास, विक्रम दास, कलाम, पवन साह, गणेश तिवारी, रामानंद साह, कमल महावर, राजेंद्र चौधरी, रघुनाथ शर्मा, बजरंग कुमार, प्रमोद पांडे, देवदास पाल, कार्तिक साह, सुदर्शन पासवान, गोपाल यादव, अमर चटर्जी, गौतम यादव, राजेश्वर सील, आलोक ओझा, मनोज सिन्हा, श्रवण चौरसिया, रंजीत रजक, सुधांशु मिश्रा, बजरंगी यादव, कमाल अहमद, उमा दुबे, हेमंत तांती, सुनील यादव उपस्थित थे.