धमकी देनेवाला भागलपुर का संवाददाता, साहिबगंजबोरियो विधायक ताला मरांडी को किसी व्यक्ति ने फोन पर जान मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला व्यक्ति भागलपुर का बताया जा रहा है. पुलिस ने भी मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भागलपुर में छापेमारी शुरू कर दी है. विधायक श्री मरांडी ने प्रभात खबर को बताया कि 20 फरवरी को शाम 5:09 मिनट पर मोबाइल नं. 7870584968 से उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि जनवितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने एवं निगरानी करने के लिये जो बीड़ा आप उठा रहे हैं. यह ठीक नहीं है. यदि बिचौलिया पर कोई कार्रवाई की गयी तो आप जान से हाथ धो सकते हैं. इधर विधायक ने नम्रता से उससे उनका नाम व अन्य बातों की जानकारी मांगते रहे, लेकिन उक्त व्यक्ति ने धमकी देने के साथ-साथ गाली गलौज भी की. इस बाबत बोरियो थाना में सनहा दिया गया है. साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी व एसपी को जानकारी दी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की भी मांग जिला प्रशासन से की गयी है. सूचना के बाद मोेबाइल का ट्रेस किया गया तो यह मोबाइल भागलपुर जिला का बताया गया.क्या कहते हैं डीएसपीसदर डीएसपी शशिभूषण ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है. मोबाइल ट्रेस के आधार पर एक टीम भागलपुर जाकर बुधवार को छापामारी कर रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.————————–फोटो नं0 25 एसबीजी 9 हैकैप्सन-विधायक ताला मरांडी.
विधायक ताला मरांडी को जान मारने की धमकी
धमकी देनेवाला भागलपुर का संवाददाता, साहिबगंजबोरियो विधायक ताला मरांडी को किसी व्यक्ति ने फोन पर जान मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला व्यक्ति भागलपुर का बताया जा रहा है. पुलिस ने भी मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भागलपुर में छापेमारी शुरू कर दी है. विधायक श्री मरांडी ने प्रभात खबर को बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement