21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल भावना से खेलें खेल: डीसी

जिला पुलिस रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू साहिबगंज : खेल को खेल की भावना से खेले. यह बातें डीसी ए मुथु कुमार ने कही. मौका था मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला खेलकूद संस्था द्वारा आयोजित पुलिस फुटबॉल रनिंग टूर्नामेंट 2013 के उदघाटन का. उन्होंने कहा कि खेल में हार–जीत तो लगा रहता है, लेकिन […]

जिला पुलिस रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

साहिबगंज : खेल को खेल की भावना से खेले. यह बातें डीसी मुथु कुमार ने कही. मौका था मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में जिला खेलकूद संस्था द्वारा आयोजित पुलिस फुटबॉल रनिंग टूर्नामेंट 2013 के उदघाटन का.

उन्होंने कहा कि खेल में हारजीत तो लगा रहता है, लेकिन हार ही जीत का मुख्य लक्ष्य होता है. इसके पूर्व डीसी श्री कुमार ने झंडोत्ताेलन किया और मैदान में खिलाड़ियों से परिचय किया. इसके बाद कबूतर गुब्बारा उड़ाया तथा फुटबॉल में कीक मार कर टूर्नामेंट की शुरुआत की.

मैच के प्रथम दिन एसवाइएफसी सकरीगली की टीम का मुकाबला बड़ा पचगढ़ जिरवाबाड़ी की टीम के साथ हुआ. मौके पर एसपी अवध बिहारी राम, एसी त्रिवेणी कुमार, सदर एसडीओ महेश कुमार संथालिया, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड, एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक एसएस वार्मा, सदर डीएसपी शशिभूषण, राजमहल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, सीएस डॉ विनोद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अशोक रजक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, रामदर्श यादव, सुबोध सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें