Advertisement
तीनपहाड़ एसबीआइ से गोल्ड चोरी मामले की एसपी ने की जांच
तीनपहाड़ : हिबगंज पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीते दिनों हुई सोना चोरी मामले को लेकर गुरुवार को भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक स्वरूप कुमार दत्ता, एकाउंटेंट कल्पना नाथ ओझा व अन्य कर्मियों से मामले को […]
तीनपहाड़ : हिबगंज पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीते दिनों हुई सोना चोरी मामले को लेकर गुरुवार को भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक स्वरूप कुमार दत्ता, एकाउंटेंट कल्पना नाथ ओझा व अन्य कर्मियों से मामले को लेकर पूछताछ की.
श्री भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी किया गया अधिकतर ज्वेलर्स बरामद कर लिया गया है. पुलिस बाकी सोना की बरामदगी कि लिए छानबीन कर रही है. मौके पर तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
क्या है मामला
बैंक में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत दो कर्मियों के मिलीभगत से बैंक के लॉकर में रखे 317.82 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया था. ये सोना स्वर्ण ऋण योजना के ग्राहकों का था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते 18 जनवरी को घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर 217 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया था. बाकी 100.82 ग्राम सोने की बरामदगी के लिए पुलिस हाथ पैर मार रही है. घटना का मास्टर माइंड बैंक के सफाईकर्मी रोहित कुमार राहुल व कैंटीन ब्यॉय जितेन कुमार दास के अलावे राहुल का ससुर निताई भुईमाली व मामा ससुर भुनेश्वर हाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement