संवाददाता, साहिबगंजमंडरो प्रखंड के करला गांव के जीवनसाथी स्वयं सहायता समूह के डीलर बीटी हांसदा ने मंगलवार को सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्रामीण, प्रधान व मुखिया की उपस्थिति में प्रत्येक माह चावल, तेल का वितरण किया जाता हैं. 45 कार्डधारी को अनाज का वितरण भी किया गया है. कहा कि कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीओ से शिकायत भी की थी. जिस पर एमओ एसएन गुप्ता ने जाकर जांच भी की थी. जांच में सब कुछ ठीक पाया था. फिर भी ग्रामीण पतरास मुर्मू, विपिन किस्कू द्वारा चावल वितरण के लिए झगड़ा किया जाता है. विरोध करने पर दुकान बंद कराने एवं जान से मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने पुन: जांच कर उन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर बीटी हांसदा, मनु हांसदा, प्रधान सोरेन, संझली मरांडी, ढेना सोरेन, तालामय मरांडी, बीटी मुर्मू सहित दर्जनों ग्रामीण साथ में थे. इधर एसडीओ जितेंद्र देव ने एमओ के रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बात कही है. ————————————फोटों नं 10 एसबीजी 4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को डीलर सहित ग्रामीण एसडीओ को ज्ञापन सौंपने जाते
BREAKING NEWS
ओेके::डीलर ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप लाभुकों की शिकायत की
संवाददाता, साहिबगंजमंडरो प्रखंड के करला गांव के जीवनसाथी स्वयं सहायता समूह के डीलर बीटी हांसदा ने मंगलवार को सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्रामीण, प्रधान व मुखिया की उपस्थिति में प्रत्येक माह चावल, तेल का वितरण किया जाता हैं. 45 कार्डधारी को अनाज का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement