-गंगा में स्नान कर विभिन्न अखाड़ों में पूजा अर्चना की गयी-रात भर गंगा घाटों पर भजन-कीर्तन होते रहाप्रभात खबर टोलीसाहिबगंज/राजमहल माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दान पुण्य भी दिया. इस मौके गंगा घाटों पर सैकड़ों बच्चों का मुंडन भी किया गया. गुदराघाट से लेकर सिंधीदलान घाट तक गंगा नदी के तटों एवं मुख्य सड़क पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक का जगह नहीं मिल रही थी. गंगा घाटों पर पूजा अर्चना के लिए संताल के सफाहोड़ संप्रदाय के लोगों की भी अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. सफाहोड़ संप्रदाय के कई धर्म गुरु अपने हजारों हजार शिष्यों के साथ दो दिन पहले ही गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गये थे. आदिवासियों में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. आदिवासी समुदाय में भी गंगा नदी में पवित्र स्नान का विशेष महत्व है. गंगा घाटों पर छोटे-छोटे तंबू लगा कर आदिवासी समुदाय के लोग ठहरे हुए थे. सोमवार की रात्रि से ही गंगा नदी में स्नान कर विभिन्न अखाड़ों में पूजा अर्चना की गयी. अखाड़ों के बीचो-बीच पूजा की बेदी बनायी गयी थी. जहां त्रिशूल लगा कर कई देवी देवताओं की तसवीर लगायी गयी थी. रात भर ढोल, मजिरा और झाल बजा कर विभिन्न अखाड़ों में पूजा अर्चना और भजन-कीर्तन होता रहा.
BREAKING NEWS
ओके::माघी पूर्णिमा पर सफाहोड़ श्रद्धालुओं ने भी लगायी गंगा में डुबकी
-गंगा में स्नान कर विभिन्न अखाड़ों में पूजा अर्चना की गयी-रात भर गंगा घाटों पर भजन-कीर्तन होते रहाप्रभात खबर टोलीसाहिबगंज/राजमहल माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार की सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दान पुण्य भी दिया. इस मौके गंगा घाटों पर सैकड़ों बच्चों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement