21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… हेल्प डेस्क में सुलझाया अंजुमननगर के मसजिद निर्माण का विवाद

फोटो नंबर 27 एसबीजी 45 है कैप्सन: मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी में बैठक करते डीएसपी प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के अंजुमननगर स्थित निर्माणाधीन मसजिद ए ताहीरा का विवाद मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी में हेल्प डेस्क के माध्यम से सुलझाया गया. निर्माणधीन मसजिद के मामले में आपस में झगड़ रहे दो पक्षों ने आपसी समझौता के बाद से […]

फोटो नंबर 27 एसबीजी 45 है कैप्सन: मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी में बैठक करते डीएसपी प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के अंजुमननगर स्थित निर्माणाधीन मसजिद ए ताहीरा का विवाद मंगलवार को जिरवाबाड़ी ओपी में हेल्प डेस्क के माध्यम से सुलझाया गया. निर्माणधीन मसजिद के मामले में आपस में झगड़ रहे दो पक्षों ने आपसी समझौता के बाद से मसजिद के निर्माण का काम शुरू कराने का निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी में डीएसपी शशिभूषण की अध्यक्षता में अंजुमननगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में मसजिद ए ताहीरा के निर्माण कार्य में विरोध जता रहे अमालउद्दीन चिश्ती ने अपनी मां के नाम की दो कट्ठा जमीन को दान किया. इसके अलावा अधिवक्ता अमीरूद्दीन व कुरबान ने भी अपनी जमीन को दान दिया. मसजिद के निर्माण कराने में कोई तरह के विवाद नहीं होने की सहमति जतायी. मौके पर मो कासीम, अधिवक्ता अमीरूद्दीन,मो अमालद्दीन चिश्ती, मो कुरबान, डा एम खान, फिरोज खान, मो जुलफकार, मो जहांगीर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें