पतना : रांगा थाना क्षेत्र के अजरुनपुर पंचायत के वनविशनपुर में मंगलवार रात हिरणपुर थाना क्षेत्र के केदो गांव के विकास मंडल की हत्या मामले में रांगा थाना पुलिस ने बनविशनपुर के छोटे हांसदा, बड़का हेंब्रम, बोला सेरेन, फादर मुमरू सहित 11 युवक पर थाना कांड संख्या 59/13 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
उक्त हत्या मामले को लेकर क्षेत्र में लोगों का कहना है कि जब मृतक के परिवार वालों द्वारा हिरणपुर थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी गयी तो उन्हें तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मामला उनके क्षेत्र का नहीं होने का हवाला देकर कार्रवाई नहीं करना गलत है.
जहां हत्या हुई वहां से हिरणपुर थाना नजदीक है, यदि सूचना मिलने पर तुरंत हिरणपुर थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई की जाती तो मृतक की जान बच सकती थी. लोगों ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से भी मांग की है कि ऐसे मामले मे नजदीकी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने की आदेश दिया जाना चाहिए.