27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों लूट कर भाग रहे लुटेरे धराये

साहिबगंज : शहर से सटे भवानीचौकी गांव में क्रशर के दो ट्रक ड्राइवरों से रुपये लूटने का प्लान लुटेरों का फेल हो गया. पुलिस ने लूटेरों को गांव के ही प्रधान के घर से गिरफ्तार कर लिया है. भागने के क्रम में लुटेरे प्रधान विजय हांसदा के घर में ही छुप गये थे. पुलिस ने […]

साहिबगंज : शहर से सटे भवानीचौकी गांव में क्रशर के दो ट्रक ड्राइवरों से रुपये लूटने का प्लान लुटेरों का फेल हो गया. पुलिस ने लूटेरों को गांव के ही प्रधान के घर से गिरफ्तार कर लिया है. भागने के क्रम में लुटेरे प्रधान विजय हांसदा के घर में ही छुप गये थे. पुलिस ने छह लुटेरों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्र में हथियार भी बरामद किया है.
इनमें चार देशी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, एक शॉर्ट गन, 47 छर्रा, प्वाइंट 33 की पांच और प्वाइंट 315 की सात कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गये अपराधी महादेवगंज के रहने वाले विकास यादव, राजेंद्र यादव, चंदन यादव, अरुण यादव, प्रधान विजय विजय हांसदा व रमेश हांसदा शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस इन लुटेरों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मान रही है. जानकारी मिली है कि जब पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने विजय हांसदा के घर के नजदीक पहुंची तो लुटेरों ने छुप कर पुलिस बलों पर फायरिंग कर दी. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से विजय हांसदा के घर को पूरी तरह घेर लिया और सबको पकड़ लिया.
गलतफहमी में एक ग्रामीण को पीटा : भवानीचौकी में लुटेरों के छिपे होने की सूचना पाकर उमड़ी भीड़ ने भिखारी यादव नामक एक युवक को लुटेरा समझकर पीट दिया. हालांकि युवक कि शिनाख्त होने के बाद ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें