साहिबगंज . जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर लगातार जाम लगा रहता है. जिस कारण एक साथ दो बडे़ वाहन विपरीत दिशा में नहीं गुजर पाते हैं. पथ पर स्कूली वाहन, एंबुलेंस, दो पहिया वाहन, प्राइवेट वाहन तथा माल ढुलाई करने वाले वाहनों का तांता लगा रहता है. दूसरी ओर सड़क पर पत्थर पड़े हैं. जिसका शिकार हो कई लोगों ने अपनी जान भी गंवायी. बावजूद इसके समस्या पर ना तो प्रशासन द्वारा ठोस पहल किया जा रहा है और न ही एनएच के अधिकारी द्वारा. ज्ञात हो कि शहर व इसके आसपास सटे विभिन्न क्षेत्रों के सड़कों की स्थिति भी बदतर है. निर्माणाधीन सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किये जाने से वातावरण में धूल भरी रहती है. जिससे कई प्राण घातक बीमारियों के होने की संभावना बढ़ गयी है. अधिकारी ने कहा:एनएच 80 के एसडीओ रामविलास ने कहा कि सड़क मरम्मती का कार्य पूरा किया जा रहा है. जल्द ही लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी. चलता रहता है पैचअप कार्यजिले की आम जनता जर्जर सडक पर चलने के दौरान गिरे, सम्हले और फिर गिरे प्रशासन को इससे कोई लेना – देना नहीं. परंतु बाबुओ के आगमन की पूर्व सूचना पर प्रशासन जिले की सडकों पर चिकनाई चढ खुद को साबित करने में जुट जाता है. विगत दिनों सूबे के मुख्यमंत्री के सडक यात्रा के दौरान साहिबगंज आने के पूर्व ही जिले की तमाम उबड-खाबड सडकों पर पैचअप कार्य कर दिया गया. जो मुख्यमंत्री के जाते ही पुन: अपने वास्तविक रूप में आ गया.
BREAKING NEWS
ओके… एनएच 80 पथ पर लगता है भारी जाम
साहिबगंज . जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर लगातार जाम लगा रहता है. जिस कारण एक साथ दो बडे़ वाहन विपरीत दिशा में नहीं गुजर पाते हैं. पथ पर स्कूली वाहन, एंबुलेंस, दो पहिया वाहन, प्राइवेट वाहन तथा माल ढुलाई करने वाले वाहनों का तांता लगा रहता है. दूसरी ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement