साहिबगंज:जिले में गिरती कानून व्यवस्था एवं चल रहे अपहरण उद्योग के विरोध में जिला व पुलिस प्रशासन का पुतला दहन शुक्रवार को स्टेशन चौक पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज पासवान के नेतृत्व में किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की विफलता पर उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. राजमहल निवासी अधिवक्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता डॉ रामराज शर्मा को अविलंब अपहरणकर्ताओं से मुक्त करने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जिला पुलिस अधीक्षक के बिना चल रहा है. हेमंत सरकार साहिबगंज को लूट का अड्डा बना कर साहिबगंज की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद मोदी, भाजपा नगर अध्यक्ष अनंत सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, पंकज चौधरी, नित्यानंद गुप्ता, विकास सिंह, विनय पासवान, राहुल पासवान, अरविंद साह, गोपाल मोदी, अमित सिंह, परमानंद तांती, मो कलाम, प्रशांत पासवान, सुदर्शन पासवान, गोपाल मंडल, साहिबगंज ग्रामीण मंडल अध्यख अरविंद गुप्ता, दिलीप गोंड सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.