21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्य वृद्धि जन विरोधी :मनोज

लातेहार : लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहा कि महंगाई एवं अव्यवस्था के कारण पूरा देश प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर सरकार बनानेवाली भाजपा सरकार की एक सरकार ने एक माह में ही महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है. श्री शाहदेव ने […]

लातेहार : लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहा कि महंगाई एवं अव्यवस्था के कारण पूरा देश प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर सरकार बनानेवाली भाजपा सरकार की एक सरकार ने एक माह में ही महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है. श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किया गया रेल किराया एवं पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों मे वृद्धि जन विरोधी है. श्री शाहदेव महंगाई एवं रेल किराया में की गयी वृद्धि के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

श्री शाहदेव ने आगे कहा कि आलू, प्याज, चावल, दाल व आटा आदि खाद्यान्नों के मूल्य वृद्धि से लोगों का घरेलू बजट गड़बड़ा गया है. जिला प्रभारी सुरेन राम ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के साथ किये गये वायदों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है. वरीय कांग्रेसी रामयश पाठक ने कहा कि किसान अल्प वृष्टि से परेशान हैं. कृषकों को ऋण माफ किया जाना चाहिए एवं फसल बीमा का भुगतान किया जाना चाहिए.

वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल किराया में वृद्धि तो कर दी है, लेकिन रेलवे सुरक्षा एवं यात्राियों के सहूलियत के कुछ नहीं कर रही है. जिला महासचिव पंकज तिवारी व मनिका विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का असली चेहरा सबों के सामने आने लगा है.

सरकार के मंत्रियों के सुर अब बदलने लगे हैं. कार्यक्रम में सुरेंद्र पासवान, मो आफताब आलम, मो नौशाद, अमृत शुक्ला, मो हनीफ, धनंजय सिंह, पास्कल रायो गृद्धा, सुरेंद्र यादव, शंभू पासवान,अजीत कुमार सिंह, मो केशर इकबाल खान,कुशेश्वर यादव, धनेश्वर सिंह, लोकनाथ सिंह, अनवर हुसैन, असगर खान, केदार राम, सुमशुल अंसारी, छोटेलाल, महेश सिंह, अवध किशोर सिंह, रोगन कुमार, हीरामन यादव, महेंद्र ठाकुर, रमेश सिंह आदि उपस्थित थे. कांग्रेसियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और महामहिम राज्यपाल को प्रेषित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें