गंभीर रूप से बीमार, प्रसूता व गर्भवती को अस्पताल लाने के लिये ली जायेगी पालकी सेवा की मदद
Advertisement
लोगों को अब मिलेगा पालकी सेवा का लाभ
गंभीर रूप से बीमार, प्रसूता व गर्भवती को अस्पताल लाने के लिये ली जायेगी पालकी सेवा की मदद गांव के ही चार लोग जुड़े होंगे सेवा से, जिन्हें मिलेगा ढाई सौ रुपये साहिबगंज : साहिगबंज जिले में आदिम जनजाति पहाड़िया के लिए पालकी सेवा शुरू की गयी है. डॉ एके सिंह ने बताया कि पूरे […]
गांव के ही चार लोग जुड़े होंगे सेवा से, जिन्हें मिलेगा ढाई सौ रुपये
साहिबगंज : साहिगबंज जिले में आदिम जनजाति पहाड़िया के लिए पालकी सेवा शुरू की गयी है. डॉ एके सिंह ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 111 ममता वाहन चल रहे हैं. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जा पा रहे हैं. इसको देखते हुए पालकी खाट में लेकर गर्भवती महिला व गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग को लेकर गांव के ही चार लोग आयेंगे. जिन्हें आने व ले जाने में ढ़ाई ढाई सौ रुपये मिलेंगे. उन्होने कहा कि साहिगबंज जिले में 35817 जनजाति के लोग हैं. नौ ब्लॉक में 452 गांव में 8387 घर है. इसमें पुरुष 17708, एव महिला 18109 हैं. सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना से लोगों को लाभ मिलेगा. आदिम जनजाति के लोग धीरे-धीरे घट रहे हैं. जो सोचनीय हैं.
पहाड़िया जनजाति की प्रखंडवार जनसंख्या की सूची
ब्लॉक गांव घर पुरुष महिला कुल आबादी
तालझारी 97 2073 4149 4279 8428
बरहेट 107 2163 4722 5005 9727
पतना 94 1477 3199 3231 6430
बोरियो 56 1181 2509 2456 4965
बरहरवा 3 52 128 86 214
साहिबगंज 1 8 25 28 53
राजमहल 5 49 106 126 232
मंडरो 89 1384 2870 2898 5768
कुल 452 8387 17708 18109 35817
70 सर्वश्रेष्ठ सहिया को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित : सिविल सर्जन
साहिबगंज. जिले के नौ प्रखंडों में गर्भवती महिला, टीकाकरण, जेएसवाइ , परिवार नियोजन, पल्स पोलियाे, एचबी, नवजात बच्चे की देखरेख , टीवी, मलेरिया, सहित कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों में विशेष योगदान करने वाले सहियाओं को जिला प्रशासन आगामी सप्ताह में सम्मानित करेगी. यह बातें सीएस डॉ एके सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 16-17 व 17-18 में 37-35 सहिया व वीएचएसएनसी के अध्यक्ष को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत सम्मानित किया जायेगा.
मजदूरी मांगा तो मार कर किया घायल
दो नामजद व सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement