मांगों को लेकर डीआरएम को कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज : जिले में रेलवे के क्षेत्र में चहुमुखी विकास को लेकर रेलमंत्री सदानंद गौडा के नाम साहिबगंज एसएस केपी सिंह को गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में वनांचल ट्रेन को रांची से दोपहर तीन के बजाय सात बजे खोलने, साहिबगंज से हावड़ा के लिए इंटरसीटी ट्रेन देने विक्रमशीला, जनता एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस को साहिबगंज से चलाने, वर्धमान से क्यिल तक विद्युतिकरण करने, गरीबरथ को साहिबगंज से चलाने, मदनशाही हो हाल्ट बनाने, ओवरब्रिज व स्टेशन से साउथ कॉलोनी जाने वाले ब्रिज का निर्माण करने, पूर्वी व पश्चिमी फाटक पर ओवरब्रिज बनाने, खाली पड़े 356 एकड़ जमीन पर वासिंगपीट बनाने, तीनपहाड़ से भागलपुर को दोहरीकरण करने, मिर्जाचौकी के पश्चिमी फाटक पर ओवरब्रिज सहित 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
कहा गया है कि अगर 25 दिनों के अंदर यथाशीघ्र मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो घेरा डालों, डेरा डालों कार्यक्रम चलाया जायेगा. मांग की कॉपी अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, जीएम, डीआरम, सांसद विजय हांसदा को भी दी गई. मौके पर विश्वनाथ तिवारी, बबलू तिवारी, बास्कीनाथ यादव, आनंद चौधरी, कृष्णा शर्मा, हरेराम ओझा, महेंद्र पासवान, रिजवान, आजाद हुसेन, सुनील मंडल, मुजम्मील, कलीमुद्दीन मौजूद थे.