बोरियो में सड़क सुरक्षा सप्ताह का असर नहीं
बोरियो : प्रखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है. सुरक्षा जागरुकता अभियान का क्षेत्र में कोई असर नहीं दिख रहा है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग जान गंवा रहे हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर तेज रफ्तार के कारण हुई सड़क दुर्घटना में अब तक एक की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल हो चुके है. 16 जून को बाइक दुर्घटना में चालक सकरीगली निवासी मनु मरांडी घायल, 23 जून को अज्ञात बाइक के धक्के से छात्रा अनु अंकिता सोरेन व 23 जून को ही बोलेरो व बाइक के सीधी भिड़ंत में सवार लोबिन मुर्मू घायल गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं चालक पंकज टुडू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
अधिकांश दुर्घटना साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे के बरहेट-साहिबगंज मुख्य पथ होती है. वही तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासनिक पहल नहीं हो रही. इस कारण यात्री बस, टेंपो व जीप के हूंड पर बैठ कर लोग खुलेआम सफर करते हैं. बोरियो में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में यात्री वाहनों पर क्षमता से बहुत अधिक यात्रियों को चढ़ाया जाता है. जो खुलेआम दुर्घटना को आमंत्रण देती है. बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना है. एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि दुर्घटना में अंकुश लगाने को लेकर बोरियो पुलिस को कई दिशा निर्देश दिये हैं.