27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों व कर्मियों से की डस्टबीन का इस्तेमाल करने की अपील

साहिबगंज : 25 मई से 24 जून तक स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत मालदा रेल मंडल प्रबंधक तनु चंद्रा ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. विशेष सैलून से मालदा मंडल के कई रेल अधिकारियों के संग साहिबगंज पहुंची. डीआरएम तनु चंद्रा ने कहा रेलवे को स्वच्छ रखने में […]

साहिबगंज : 25 मई से 24 जून तक स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत मालदा रेल मंडल प्रबंधक तनु चंद्रा ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. विशेष सैलून से मालदा मंडल के कई रेल अधिकारियों के संग साहिबगंज पहुंची. डीआरएम तनु चंद्रा ने कहा रेलवे को स्वच्छ रखने में सबका सहयोग जरूरी है. हर कोई को डस्टबीन का इस्तेमाल करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश भर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रेलवे स्वच्छ रहेगा, तो भारत भी स्वच्छ होगा. भारत की स्वच्छता में रेलवे की भी हिस्सेदारी होनी चाहिए. दया राम ने कहा कि रेलवे अपनी ओर से स्टेशन व ट्रेनों में साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए लगातार प्रयासरत रहा है. रेलवे परिसर में किसी प्रकार की गंदगी न फैलायें. इससे पूर्व डीआरएम ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर स्वच्छता का जायजा लिया. स्वच्छता की कमी पर नाराजगी भी जतायी. अधिकारियों को आगे से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया.

मौके पर सीनियर डीइएन शैलेंद्र कुमार, एएमइ मालदा एसके तिवारी, ए एइएन विद्युत प्रमंडल, पीडब्लूआइ सोनेलाल मड़ैया, स्टेशन प्रबंधक सरोज कुमार झा, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार सहित मालदा मंडल के कई अधिकारी व स्थानीय रेल अधिकारी मौजूद थे.

स्काउट व गाइड के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा : स्काउट व गाइड के बच्चों ने सफाई अभियान में शुक्रवार को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. डीआरएम द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान के तहत सिदो कान्हू व सरोजनी गाइड ग्रुप के बच्चों ने स्वच्छता अभियान स्टेशन प्रांगण, प्लेटफाॅर्म समेत दर्जनों स्थानों पर सफाई कर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनसी गोस्वामी, विक्रम हरि, प्रियंका कुमारी ने नुक्कड़ सभा की,
जबकि श्रीकांत रविदास, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, प्रवेश कुमार, राजीव रंजन रमानी, बाबूल कुमार, कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, आंचल कुमारी, सपना कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अंजली, साक्षी, नेहा आदि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें