साहिबगंज : जिला परिषद में कार्यरत सात कर्मियों ने गुरुवार को डीसी, डीडीसी, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यपालक पदाधिकारी कानुराम नाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया कि 29 मई को दोपहर दो बजे पदाधिकारी कार्यालय आये. प्रधान सहायक के साथ मुझे बुलाया. बातचीत के क्रम में कुछ लिखने के लिए कहा कलम निकाल रहे थे. इसी बीच मेरा स्कीन टच मोबाइल ऑन हो गया. उन्होंने कहा कि तुम वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे है.
मेरा मोबाइल छीन ली. डांटते हुए फंसाने की बात की. तथा मुझे मारने पीटने लगे. मोबाइल पुलिस को बुलाकर थाना ले गये. दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक थाना में रखे. काफी लोगों के आने पर बातचीत करने पर बांड भरा कर छोड़ा. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी साजिश रच कर राजेश नामक चालक का वेतन बंद कराया था. वे कहते हैं कि कुछ क्रय सामग्री जो खरीदे थे.
उसका भुगतान की शिकायत डीडीसी से किये है इसकी जांच कर कार्रवाई करवाने की बात कह रहे है. इस तरह का लांछन लगा कर सभी कर्मियों को फंसा देने की बात कहते हैं. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी कानुराम नाग ने अपने ऊपर लगाये गये सारे आरोपों का खंडन करते कहा कि आज ही मैंने कर्मी के विरुद्ध शो कॉज किया है. मनगढ़ंत बातें कह कह शिकायत कर रहे हैं. जो अनुचित है. पत्र में बड़ा बाबू राजेश प्रसाद सिंह, सुजीत सिंह, प्रमोद कुमार दास, सिंटू कुमार दास, बासना सिंह, कृष्णा कुमार हरि, सूरज कुमार रमानी के नाम शामिल हैं.