तीन वर्ष पूर्व 1600 शौचालय बनाकर पंचायत को किया गया था ओडीएफ
Advertisement
ग्रामीणों ने कहा, गुणवत्ता की कमी से कुछ ही दिनों में खराब हो गया शौचालय
तीन वर्ष पूर्व 1600 शौचालय बनाकर पंचायत को किया गया था ओडीएफ बरहरवा : प्रखंड के बरारी पंचायत अंतर्गत नयन टोला गांव में करीब तीन वर्ष पूर्व बने शौचालय बर्बाद हो रहे हैं. कई शौचालय में जलावन की लकड़ी व भूसा रखा हुआ है तो कई शौचालय टूट-फूट कर बेकार हो गये हैं. उसका उपयोग […]
बरहरवा : प्रखंड के बरारी पंचायत अंतर्गत नयन टोला गांव में करीब तीन वर्ष पूर्व बने शौचालय बर्बाद हो रहे हैं. कई शौचालय में जलावन की लकड़ी व भूसा रखा हुआ है तो कई शौचालय टूट-फूट कर बेकार हो गये हैं. उसका उपयोग ग्रामीण नहीं कर रहे हैं. उक्त गांव मे लाभुक नानाबेटी हांसदा,मोंसा किस्कू, मरांगमय सोरेन, धेना किस्कू, श्याम हेंब्रम, जिशु मुर्मू के घरों के शौचालय का हाल काफी खराब है. स्थिति यह है कि आदिवासी बहुल इस टोला के एकाध को छोड़कर लगभग सभी शौचालय उपयोग में नहीं में नहीं हैं. लाभुकों ने बताया कि नयन टोला गांव में शौचालय ठीक ढंग से नहीं बनाया गया था.
यही वजह है कि कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद यहां के सभी शौचालय खराब हो गये. पंचायत के मुखिया सुभान हेंब्रम ने बताया कि यहां अधिकांश आदिवासी लोग हैं. बार-बार कहने के बाद भी वे शौचालय का उपयोग नहीं करते हैं. मालूम हो कि इस पंचायत में करीब तीन वर्ष पूर्व नमामि गंगे परियोजना के तहत 1600 शौचालय बनाकर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था. स्थिति यह है कि इस पंचायत के अधिकांश लाभुक शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर
रहे हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
लोगों में जागरूकता की कमी है. शौचालय का प्रयोग करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को अपने पंचायत में जन जागरूकता पैदा करना चाहिए, ताकि लोग शौचालय का इस्तेमाल कर सकें.
-कुंदन भगत, बीडीओ, बरहरवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement